कोलकाता पोर्ट पर असंतुलित होकर बांग्लादेशी जहाज के झुकने से कई कंटेनर डूबे, करोड़ों का नुकसान

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के नेताजी श्यामाप्रसाद मुखर्जी पोर्ट पर बांग्लादेश का कंटेनरों से लदा एक जहाज असंतुलित होकर समुद्र में एक ओर झुक हो गया है जिससे कई कंटेनर डूब गए हैं। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय कुमार मुखर्जी ने शुक्रवार शाम इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के एमवी मरीन ट्रस्ट एक नामक जहाज को शुक्रवार को बांग्लादेश के चटगांव के लिए रवाना होना था। इस मालवाहक जहाज पर 165 कंटेनर लदे थे। इनमें 20 फुट के 120 और 40 फुट के 45 कंटेनर रखे हुए थे। जहाज करीब 11 बजकर 40 मिनट बजे अचानक असंतुलित होकर एक ओर झुक गया। इससे जहाज पर लदे 20 फुट के 18 कंटेनर सीधे पानी में डूब गए, जबकि 40 फुट के 10 कंटेनर पानी की सतह पर तैरने लगे थे। बाद में उन्हें रस्सियों से बांधकर सुरक्षित किया गया।

उन्होंने बताया कि घटना की जांच का आदेश दे दिया गया है। एक ओर से जहाज के झुकने के कारण उसमें रखे कुछ कंटेनर डूब गए। माना जा रहा है कि जहाज की डेक पर कंटेनरों को गलत तरीके से रखने से यह हादसा हुआ है। पोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि फ्लोटिंग और फ्लोर क्रेन की मदद से बचाव अभियान पूरा किया गया। वर्ष 2018 में बना यह जहाज 83 मीटर लंबा और 16 मीटर चौड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *