कोलकाता : बुधवार को बीरभूम जिले के तृणमूल उपाध्यक्ष विप्लव ओझा के बीजेपी में शामिल होने को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष ने कहा कि कई लोग तृणमूल छोड़कर बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बीरभूम में तृणमूल के कारण ना तो आम लोग और ना ही तृणमूल कार्यकर्ता खुश थे, वहां कुछ लोग भ्रष्टाचार के रुपये खा रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि अब तृणमूल के अच्छे लोग समाज की नजरों में छोटे हो गए हैं। तृणमूल कांग्रेस के अच्छे लोग आत्मग्लानि से पीड़ित हैं, वे वही हैं जो पार्टी बदलना चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि विप्लव ओझा ने मंगलवार की सुबह पार्टी के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करते हुए तृणमूल छोड़ दी थी। उन्होंने मीडिया से कहा कि मैं तृणमूल कांग्रेस से सभी संबंध तोड़ रहा हूं उसके पीछे कारण हैं। मुझे किसी मीटिंग में नहीं बुलाया जाता है। मुझे ऐसा लगता है कि मैं पार्टी पर बोझ हूं। नलहाटी में विपक्षी दल के नेता शुभेन्दु अधिकारी की जनसभा में शामिल होने के बाद विप्लव ओझा को विपक्ष के नेता के बगल वाली कुर्सी पर बैठे देखा गया था। शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर पार्टी में उनका स्वागत किया।