देश-दुनिया के इतिहास में 06 मार्च की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। इस तारीख का नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नाम के साथ जुड़ा है। उन्होंने 06 मार्च 1991 को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर इस तारीख को इतिहास में शामिल होने की बड़ी वजह दी थी।
चंद्रशेखर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अपने छात्र जीवन के दौरान ही समाजवादी आंदोलन में शामिल हो गए थे। वह 1977 से 1988 तक जनता पार्टी के अध्यक्ष रहे। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के इब्राहिमपट्टी गांव में किसान परिवार में जन्मे चंद्रशेखर ने 10 नवंबर, 1990 से 21 जून, 1991 तक की बेहद अल्प अवधि के लिए प्रधानमंत्री पद संभाला।
चंद्रशेखर कांग्रेस के समर्थन से प्रधानमंत्री बने। कुछ माह बाद कांग्रेस ने आरोप लगा दिया कि सरकार उनके नेता राजीव गांधी की जासूसी करवा रही है। इसके बाद का घटनाक्रम दुनिया जानती है कि चंद्रशेखर ने पद छोड़ दिया।