देश-दुनिया के इतिहास में 11 मार्च की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख जापान की तबाही की गवाह है। 11 मार्च, 2011 को जापान में प्रशांत तट पर तोहोकू के पास समुद्र में रिक्टर पैमाने पर 9 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद सुनामी ने भयंकर तबाही मचाई और 18 हजार से ज्यादा लोगों की मौत के साथ ही संपत्ति का भारी नुकसान हुआ। यह जापान के इतिहास का अब तक का सबसे शक्तिशाली ह
इसके अलावा 11 मार्च, 1881 को कलकत्ता (अब कोलकाता) के टाउन हॉल में रामनाथ टैगोर की प्रतिमा स्थापित की गई। यह पहला मौका था जब किसी भारतीय की प्रतिमा को सार्वजनिक स्थान पर स्थापित किया गया। 1948 में 11 मार्च को ही देश के पहले आधुनिक पोत ‘जलऊषा’ का विशाखापत्तनम बंदरगाह से जलावतरण किया गया।