स्पेन के कनेरी द्वीपों के मशहूर पर्यटक स्थल टेनेरीफ में 27 मार्च 1977 को दुनिया का भीषणतम विमान हादसा हुआ जिसमें 583 लोगों की जान चली गई। हालांकि इस हादसे में आश्चर्यजनक रूप से 60 लोगों की जान बचा ली गई। इस हादसे से सबक लेते हुए उड़ान के नियमों में काफी बदलाव भी किया गया।
स्पेन के टेनेरीफ के रनवे पर दो बोइंग 747 आपस में भिड़ गए। दरअसल, केएलएम की फ्लाइट 4805 ने एम्स्टर्डम से यात्रा शुरू जबकि पैन अमेरिकन फ्लाइट 1736 ने लॉस एंजिलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। दोनों विमानों को स्पेन के ग्रान कैनेरिया एयरपोर्ट जाना था जो कैनरी आइलैंड का हिस्सा है। दोनों विमानों को जिस एयरपोर्ट पर जाना था वहां पैसेंजर एरिया में एक विस्फोट हुआ था जिसके बाद एयरपोर्ट को बंद कर एयर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया।ज्यादातर विमानों को टेनेरीफ भेजा गया जहां रनवे पर दोनों विमानों की टक्कर हो गई।