कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सबसे बड़े वार्षिक कार्यक्रम शहीद दिवस रैली की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। 21 जुलाई को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए एक दिन पहले से ही राजधानी कोलकाता में तृणमूल कार्यकर्ताओं का जमघट लगना शुरू हो गया है।
दक्षिण कोलकाता के कसबा स्थित गीतांजलि स्टेडियम में 20 हजार कार्यकर्ताओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है। हजारों की संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्तर बंगाल, मुर्शिदाबाद, मालदा, बीरभूम जैसे सुदूर जिलों से कोलकाता पहुंच गए हैं। बुधवार की सुबह से ही कार्यकर्ताओं का तांता लगा हुआ है। इसके लिए हावड़ा, सियालदह और कोलकाता स्टेशन पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इन स्टेशनों पर अतिरिक्त संख्या में आरपीएफ कर्मियों और जीआरपी के जवानों की तैनाती की गई है ताकि किसी तरह की अव्यवस्था ना हो।
प्रत्येक लोकल ट्रेन में भीड़ आ रही है और पार्टी का झंडा बैनर पोस्टर लिए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता बेटिकट यात्रा कर रहे हैं। सुबह से ही ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनमें तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हावड़ा, सियालदह और कोलकाता स्टेशनों के पास से ही रैली निकालकर स्टेडियम में पहुंच रहे हैं जहां उनके ठहरने रहने और खाने की व्यवस्था की गई है।
उल्लेखनीय है कि पार्टी के इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है और कार्यक्रम स्थल पर उनके पहुंचने के लिए अलग से गेट बनाया गया है।