कोलकाता : ओडिशा ट्रेन दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रक्षा कवच की कमी और रेलवे की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। इसे लेकर सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने बनर्जी पर तीखा हमला बोला है।
दिलीप घोष ने दावा किया कि ममता बनर्जी जब रेलमंत्री थीं तब सबसे अधिक 550 से अधिक दुर्घटनाएं हुईं। करीब 850 डिटेलमेंट की घटनाएं हुईं, 1400 लोगों की जान गई। ममता जब रेलमंत्री थीं तो उन्होंने पूरे रेलवे में रक्षा कवच सिस्टम क्यों नहीं लगाया? उन्हीं की पार्टी के रेलमंत्री रहे दिनेश त्रिवेदी ने जब रेलवे को अत्याधुनिक करने की कोशिश की तो ममता ने उन्हें रेलमंत्री के पद से हटा दिया।
दिलीप घोष ने कहा कि ममता के रहते रेलवे भर्ती में तमाम भ्रष्टाचार हुए। ममता का काम केवल बड़ी-बड़ी बातें कर लोगों को गुमराह करना है। दिलीप ने कहा कि एक बड़ी घटना हुई है और ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए सीबीआई जांच के निर्देश दिए गए हैं। नरेन्द्र मोदी शासन में रेलवे का चौतरफा विकास हुआ और सबसे कम दुर्घटनाएं हुई हैं।