इतिहास के पन्नों में 12 मईः चीन में डोली धरती, पल भर में 87 हजार लोग मौत की गोद में समा गए

देश-दुनिया के इतिहास में 12 मई की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। 2008 में 12 मई को चीन में आए भूकंप की याद आते ही रूह कांप जाती है। दो पल के लिए धरती के करवट बदलते ही 87 हजार लोग मौत की गोद में समा गए थे।

इतिहास के सबसे शक्तिशाली भूकंप में शुमार इस जलजले में हजारों लोग लापता हुए। लाखों लोग बेघर हो गए। संपत्ति के भारी नुकसान की भरपाई में बरसों का वक्त लगा। भूकंप से करीब चार लाख लोग घायल हुए। यह भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:28 बजे चीन के सिचुआन प्रांत में आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.9 दर्ज की गई थी।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1459ः राव जोधा ने जोधपुर की स्थापना की।

1666ः पुरंदर की संधि के तहत छत्रपति शिवाजी महाराज औरंगजेब से मिलने आगरा पहुंचे।

1784 में पेरिस समझौता प्रभावी हुआ।

1847ःविलियम क्लेटन ने ओडोमीटर का आविष्कार किया।

1915ः क्रांतिकारी रासबिहारी बोस ने जापानी नौका सानुकी मारू पर सवार होकर भारत छोड़ा।

1965ः इजराइल और पश्चिम जर्मनी ने राजनयिक संबंध शुरू करने के लिए पत्रों का आदान-प्रदान किया।

2002ः अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर फिदेल कास्त्रो से बातचीत करने के लिए पांच दिन की यात्रा पर क्यूबा पहुंचे। कास्त्रो की 1959 क्रांति के बाद से क्यूबा की यात्रा करने वाले कार्टर अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने।

1999ः रूस के उप प्रधानमंत्री सर्गेई स्तेपनिश कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त।

1999ः अमेरिकी वित्तमंत्री रोबर्ट रूबिन का इस्तीफा।

2002ः मिस्र, सीरिया व सऊदी अरब ने पश्चिम एशिया मामले में शांति समझौते की इच्छा जताई।

2007ः पाकिस्तान के कराची शहर में हिंसा।

2008ः चीन के सिचुआन में भूकंप से 87 हजार से अधिक लोगों की मौत। भूकंप से तीन लाख 74,643 लोग घायल हुए।

2008ः जजों की बहाली पर कोई सहमति न बन पाने के कारण पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने साझा सरकार से हटने का फैसला किया।

2010ः लीबिया में त्रिपोली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट अफ्रीकिया एयरवेज का विमान दुर्घटनाग्रस्त।उसमें सवार 104 लोगों में से 103 लोगों की मौत।

2010ः बिहार के चर्चित बथानी टोला नरसंहार केस में भोजपुर के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने तीन दोषियों को फांसी तथा 20 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

2015ः नेपाल में भूकंप से 218 लोगों की मौत और 3500 से अधिक घायल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *