देश-दुनिया में कुछ तिथियां मील का पत्थर बनकर इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो जाती हैं। इस लिहाज से भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में 26 मई का खास महत्व है। 2014 के आम चुनाव में भाजपा और सहयोगी दलों की शानदार जीत के बाद नरेन्द्र मोदी ने 26 मई को देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। 2019 में मोदी ने लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभाला। इस बार भी 26 मई की खास महत्व रहा। 26 मई, 2019 को राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द 30 मई को नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रपति भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
यह तारीख अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी भारत के लिए महत्वपूर्ण है। पहले अंतरिक्ष में अमेरिका, रूस जैसे देशों का दबदबा था। 26 मई, 1999 को भारत के अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान संस्थान (इसरो) ने भारत, जर्मनी और दक्षिण कोरिया के तीन उपग्रहों को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया।