कोलकाता : कोलकाता नगर निगम में दूसरी बार मेयर का पद संभालने के बाद फिरहाद हकीम ने अपना काम शुरू कर दिया है। उनके आदेश के बाद लंबे समय से नगर निगम का तीन करोड़ से अधिक का टैक्स भुगतान न करने पर एक होटल को सील कर दिया गया है।
बताया गया कि कोलकाता के राउडन स्ट्रीट स्थित एक बड़े होटल पर पिछले 16 सालों से तीन करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स बकाया था। नगर निगम के टैक्स विभाग के अधिकारियों के बार-बार चेतावनी के बावजूद होटल मालिक ने टैक्स का भुगतान नहीं किया। बुधवार को कोलकाता नगर निगम के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए होटल को सील कर दिया।
उल्लेखनीय है कि कोलकाता नगर निगम ने हाल में टैक्स भुगतान के लिए वेवर स्कीम चलाई थी। फरवरी में चलाये गए अभियान में निगम के खजाने में लगभग 220 करोड़ रुपये जमा होने का दावा किया गया था। निगम ने बकायादारों को चेतावनी दी गई थी कि यदि तय समय में टैक्स का भुगतान नहीं करने पर ब्याज और जुर्माना दोनों ही देना पड़ेगा। अब निगम बकायादारों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।