कोलकाता : बीरभूम जिले के बोलपुर शांतिनिकेतन में केंद्र सरकार ने आखिरकार मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति दे दी है। इस निजी कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए 150 सीटें निर्धारित की गई हैं। इस कॉलेज में वर्ष 2021-22 से पठन-पाठन शुरू होगा।
दरअसल, शांतिनिकेतन मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन में आवेदन किया था। केंद्र सरकार की सिफारिश के बाद यहां पठन-पाठन शुरू करने के आवेदन को मंजूरी दे दी गई है। बीरभूम जिले के रामपुरहाट में यह मेडिकल कॉलेज स्थापित है। यह बोलपुर का पहला मेडिकल कॉलेज होगा। कॉलेज के न्यास परिषद के अध्यक्ष मलय पीठ ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और कहा कि इससे बोलपुर के छात्रों को लाभ होगा। यहां लोग बेहतर चिकित्सा पा सकेंगे।
इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि यह मेडिकल कॉलेज स्थानीय तृणमूल नेता अनुब्रता मंडल के कब्जे में है और इसे अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इसके बाद भी केन्द्र सरकार ने चार महीने के बाद इस कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई की अनुमति दे दी है।