कोलकाता : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी के बाद प्रेसीडेंसी जेल में बंद राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की सेहत जांचने के लिए चिकित्सकों की एक टीम शनिवार को प्रेसीडेंसी जेल पहुंची। गत 23 जुलाई को ईडी के हाथों गिरफ्तारी के बाद फिलहाल वह जेल हिरासत में हैं।
सूत्रों अनुसार पार्थ चटर्जी के पैर और पीठ में दर्द है। इसके अलावा वह सीने में भी दर्द की शिकायत कर रहे हैं। जेल अस्पताल के डॉक्टर लगातार उनकी देखरेख में हैं। इसी कड़ी में उनकी सेहत की जांच के लिए शनिवार को डॉक्टरों की टीम पहुंची है। खबर है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा सकता है। हालांकि पार्थ ने कहा है कि अगर सेल में ही उनकी चिकित्सा संभव हो तो यहीं की जाए। वह नहीं चाहते हैं कि किसी भी तरह की विशेष सुविधा लेने का आरोप उन पर लगे। दरअसल ईडी अधिकारियों ने उन्हें प्रभावशाली बताते हुए जेल हिरासत का अनुरोध किया था और दावा किया था कि जेल से निकलते ही वह अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर साक्ष्यों को खत्म कर सकते हैं।