मिनाखाँ : बम विस्फोट में बच्ची की मौत के मामले में मामा गिरफ्तार

बारसात : बुधवार को मिनाखाँ में एक घर में हुए बम विस्फोट की घटना में नौ साल की बच्ची की मौत के मामले में पुलिस ने उसके मामा को गिरफ़्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अबुल हुसैन गायेन है। उस पर बम रखने का आरोप लगाया गया है। उसे गुरुवार को बशीरहाट अदालत में पेश किया गया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार अभियुक्त के तार तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हैं। बुधवार को अबुल के घर उसके रिश्तेदार आए थे। इनमें सुहाना खातून उर्फ झूमा भी शामिल थी। बुधवार की शाम झूमा भूसे में रखे बम को गेंद समझ कर खेल रही थी। तभी अचानक विस्फोट हुआ। विस्फोट में गंभीर रूप से घायल झूमा को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शुरू में उस मामले में अबुल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। उसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

स्थानीय निवासियों के एक वर्ग ने दावा किया कि बुधवार की शाम अबुल के घर में हुए विस्फोट में नाबालिग के अलावा दो और लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बुधवार की रात इलाके में तलाशी अभियान चलाया। घटना के बाद से इलाके में अभी भी सन्नाटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *