कोलकाता : राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाकों में हुई रिमझिम बारिश से तापमान में कमी आयी थी लेकिन एक बार तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। सोमवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है जबकि अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य है।
हालांकि उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में अभी भी छिटपुट बारिश हो रही है और आसमान में बादल छाए होने की वजह से सोमवार को भी दिनभर बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जाहिर की है कि इसी सप्ताह राज्य में मानसून दस्तक दे सकता है। इसके बाद राज्यवासियों को गर्मी से निजात मिलेगी।