कोलकाता : महानगर कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न इलाकों में फिलहाल बारिश नहीं होगी और तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा। दूसरी ओर उत्तर बंगाल में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है।
मौसम विभाग ने शनिवार को बताया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है जबकि अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है। आसमान में बादल छाए हुए हैं जिसकी वजह से हल्की बारिश हो सकती है लेकिन बहुत अधिक बारिश नहीं होगी। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में भी बहुत अधिक बारिश नहीं होगी और सप्ताहांत तक तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा।
बताया गया है कि उत्तर बंगाल के कूचबिहार, अलीपुरद्वार, कलिंगपोंग, जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के साथ-साथ उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर में शनिवार सुबह से ही बारिश हो रही है जो दिन भर चलेगी। रविवार को भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा।
उल्लेखनीय है कि राज्य के विस्तृत इलाके में छिटपुट बारिश की वजह से मौसम सुहाना है और ना तो बहुत गर्मी पड़ रही है और ना ही मौसम सर्द है।