कोलकाता : मध्य कोलकाता के धर्मतल्ला के पास डोरिना क्रॉसिंग रविवार को एक मिनी बस का चक्का फटने से बस सड़क पर पलट गई। हादसे में करीब 20 यात्रियों के घायल होने की खबर है। उनमें से 12 को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे की खबर मिलते ही ट्रैफिक पुलिस और दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं। कोलकाता के पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।
बताया गया है कि बाँकड़ा-पार्क सर्कस रूट की मिनी बस में कम से कम 50 यात्री थे। वे सभी शादी समारोह में जा रहे थे। पार्क सर्कस से बाँकड़ा जाते समय डोरिना क्रॉसिंग के पास बस का पहिया अचानक फट गया। तभी मिनी बस एक लाइट पोस्ट से टकराकर पलट गई। इस घटना में चालक समेत 20 लोग घायल हो गए। उनमें से कुछ को गंभीर चोट लगने पर अस्पताल ले जाया गया। घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं।
बस यात्रियों के अनुसार पार्क सर्कस चार नम्बर ब्रिज की तरफ से आ रही बस जब डोरिना क्रॉसिंग की ओर मुड़ी तो उन्हें तेज आवाज सुनाई दी। इस घटना में कमोबेश हर यात्री घायल हो गया।