कोलकाता : राज्य के परिवहन और शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने शुक्रवार को बंगाली होली दोलजात्रा के दिन जमकर होली खेली। उन्होंने कहा कि मैं होली भी खेलता हूं और शब-ए-बारात भी मनाता हूं। जिस तरह से विभिन्न रंगों के साथ होली खेली जाती है उसी तरह से मैं यह संदेश देना चाहता हूं कि विभिन्न समुदायों के होकर भी हम भारत के लोग एक हैं। लोगों ने उन्हें खूब अबीर लगाए और जवाब में उन्होंने भी गुलाल मला है। हकीम ने कहा कि बंगाल की संस्कृति रही है कि सारे लोग मिल-जुलकर सबके त्यौहार का हिस्सा बनते हैं।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में एक दिन पहले होली खेली जाती है जिसे दोलजात्रा के नाम से जाना जाता है। राधा कृष्ण के प्रेम को याद कर यह होली मनाई जाती है।