आलिया विश्वविद्यालय के कुलपति से बदसलूकी मामले में उछला मंत्री फिरहाद का नाम, ऑडियो वायरल

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के आलिया विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ छात्र नेता की बदसलूकी का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी मंत्री फिरहाद हकीम का भी नाम सामने आ रहा है। इस बाबत एक ऑडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें कुलपति को गालियां देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए छात्र नेता गियासुद्दीन मंडल की फिरहाद और एक और अल्पसंख्यक मंत्री गुलाम रब्बानी से बातचीत के दावे किए गए हैं। यह भी पता चला है कि विश्वविद्यालय के कुलपति पर हमले की योजना पहले से बनाई गई थी।

तृणमूल का दावा है कि गियासुद्दीन से पार्टी का कोई संबंध नहीं है हालांकि विश्वविद्यालय के छात्रों ने दावा किया कि फोन पर बातचीत की रिकॉर्डिंग से साफ है कि सब कुछ पूर्व नियोजित था।

छात्रों ने दावा किया कि फोन पर बात कर रहे दोनों शख्स तृणमूल छात्र परिषद के नेता हैं। एक आलिया की एलुमनी है और दूसरा थर्ड ईयर का स्टूडेंट है। फोन के एक सिरे से सुनने में आ रहा है कि वह खुद कुलपति को बाहर कर देंगे। यह भी कहा जाता है कि फिरहाद हकीम, गुलाम रब्बानी जैसे राज्य के मंत्रियों और तृणमूल के शीर्ष नेताओं ने भी इस बारे में बात की है।

कॉलर कहता है कि अगर तुममें सच्ची हिम्मत है, तो तुम और मैं कुलपति को बाहर कर देंगे। मैं उसे खुद निकाल दूंगा। मुझे बस मेरे साथ एक आदमी और चाहिए। यह कहते हुए भी सुना गया कि गुलाम रब्बानी और फिरहाद ने मुझे एक हफ्ते का समय दिया है। मुझे पता है कि कौन-सा नया वीसी (वाइस चांसलर) आएगा। वह अब सायोनी घोष के जरिए अभिषेक बनर्जी से संपर्क कर अपना कार्यकाल बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। बाद में उन्हें यह कहते हुए सुना गया, “उसे एक हफ्ते में बाहर करना है।” उसके बाद फोन पर मौजूद शख्स पूछता है कि क्या शीर्ष नेतृत्व का यही आदेश है? तो उधर से जवाब आता है “हाँ।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *