कोलकाता : राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को शुक्रवार को उच्च ब्लड शुगर और गुर्दे की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया । ईडी के अधिकारियों ने बताया है कि उनकी सेहत पर नजर रखी जा रही है।
वह कल अदालत में सुनवाई के दौरान बेहोश हो गए थे। अदालत ने मलिक को 10 दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेजा है। देररात अस्पताल ने बुलेटिन में कहा कि मलिक (66) की हालत फिलहाल स्थिर है। सीटी स्कैन, एमआरआई और रक्त की जांच की गई।
उल्लेखनीय है कि उन्होंने सरकारी एंबुलेंस से अस्पताल जाने से मना कर दिया था। इसके बाद उन्हें प्राइवेट एंबुलेंस से ईएम बाइपास के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि उनकी चिकित्सा का खर्च परिवार वहन करेगा।