कोलकाता : पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के राशन वितरण भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गिरफ्तार किए जाने के बाद लगातार पूछताछ में वह दावा कर रहे हैं कि राशन वितरण भ्रष्टाचार से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
लेकिन उनके पूर्व पीए अभिजीत दास ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। ज्योतिप्रिय मल्लिक की ओर से खोली गई तीन फर्जी कंपनियों के निदेशक उनके पूर्व पीए अभिजीत दास, उनकी पत्नी और मां रही हैं। यह दावा अभिजीत ने खुद किया है। उन्होंने बताया है कि मंत्री ने खुद ही तीन फर्जी कंपनियों के निदेशक का पद संभालने के लिए उनसे कहा था।
मंत्री ने कहा था कि एक कंपनी के निदेशक तुम बन जाओ, दूसरे की अपनी पत्नी को बना दो और तीसरी कंपनी का निदेशक अपनी मां को बना दो। अभिजीत ने कहा कि वह मंत्री के पीए थे इसलिए उनकी बात को टाल नहीं पाए।
अभिजीत ने बताया है कि जैसे ही वह पीए के पद से हटे, उन्होंने अपनी पत्नी और मां को भी फर्जी कंपनियों के निदेशक पद से हटा दिया। सूत्रों ने बताया है कि अब ईडी अधिकारी इसी आधार पर मंत्री से पूछताछ की तैयारी कर रही है।