कोलकाता : राजधानी कोलकाता के बीचों-बीच उत्तर प्रदेश आतंक रोधी दस्ता (यूपी एटीएस) की मदद से 20 बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी की घटना को राज्य के मंत्री और सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने छोटी बात करार दिया है। गिरफ्तार किए गए इन बांग्लादेशी नागरिकों में एक मोस्ट वांटेड शख्स रहा है। मंगलवार को इस बारे में जब पार्थ चटर्जी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन छोटी-छोटी बातों के बारे में जवाब देने की जरूरत नहीं है, हमलोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं।
दरअसल मंगलवार को उन्होंने वार्ड नंबर 119 में तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार काकोली बाग के समर्थन में रोड शो किया। उसी समय पत्रकारों ने कोलकाता के आनंदपुर इलाके से बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी के बारे में सवाल पूछा। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इन छोटी-छोटी बातों को लेकर सवाल मत पूछिए, यह कोई इतनी बड़ी घटना नहीं है। अलीपुर स्टेट बैंक पार्क से पार्थ चटर्जी का रोड शो शुरू हुआ। चटर्जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी तरह से बंगाल को बदनाम करने की कोशिश करती है, उनके पास मुद्दे नहीं हैं,
विधानसभा चुनाव से पहले भी इसी तरह से सांप्रदायिक भेदभाव करने की कोशिश की थी लेकिन बंगाल के लोगों ने तृणमूल कांग्रेस का साथ दिया। इसीलिए हमारे पास बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी जैसी छोटी-छोटी बातों को सुनने का समय नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग ममता बनर्जी को पसंद करते हैं और आशीर्वाद देते हैं। पार्थ ने दावा किया कि कोलकाता नगर निगम का चुनाव भी तृणमूल कांग्रेस रिकॉर्ड अंतर से जीतेगी।
उल्लेखनीय है कि यूपी एटीएस की मदद से कोलकाता पुलिस की टीम ने खिदिरपुर इलाके से 20 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि इस पूरे क्षेत्र में एक हजार से अधिक बांग्लादेशी नागरिक आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनाकर फर्जी तरीके से रह रहे हैं।