गंगासागर : मेले की तैयारियों का जायजा लेने राज्य के सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक मंगलवार को गंगासागर पहुंचे। वे सुबह 10 बजे काकद्वीप के आठ नंबर लॉट घाट पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मुरीगंगा नदी से गाद निकालने की ताजा स्थिति जानी। बाद में कचुबेरिया होते हुए गंगासागर मेला मैदान पहुंचे। यहां उन्होंने सीबेड कटाव को रोकने के लिए टेट्रापोट विधि का उपयोग कर बांधों के निर्माण का भी निरीक्षण किया। साथ ही मंत्री मेले की समग्र तैयारियों का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को सचिवालय में आगामी गंगासागर मेले को लेकर उच्चस्तरीय बैठक करेंगी। इस बैठक में मुख्य सचिव एच.के. द्विवेदी, गृह सचिव बाई.पी. गोपालिका और मेले की अधोसंरचना व प्रबंधन से जुड़े विभागों के सभी सचिव उपस्थित रहेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी सुमित गुप्ता, सुंदरबन के पुलिस अधीक्षक भास्कर मुखर्जी के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है। इस दिन सिंचाई मंत्री ने कहा कि मुरीगंगा नदी में कचुबेरिया और नामखाना से लॉट नंबर आठ से बेनुबन प्वाइंट के बीच 5 जनवरी तक ड्रेजिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि 10 जनवरी को मेला शुरू होने से ठीक पहले बताया गया है कि सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन 26 दिसंबर और 6 जनवरी को दो पूर्ण कोटाल के कारण समुद्र के किनारे बाढ़ को ध्यान में रखते हुए सभी तरह की तैयारियां पहले से कर रहा है।