रेल मंत्रालय ने किया मिजोरम पुल हादसे के पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान

नयी दिल्ली : रेल मंत्रालय ने बुधवार को मिजोरम में निर्माणाधीन रेल पुल हादसे के पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है। मंत्रालय ने मृतकों के परिवार को 10- 10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि का ऐलान किया है। मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी का भी गठन किया गया है।

रेल मंत्रालय के अनुसार मिजोरम में भैरबी-सैरांग नई लाइन परियोजना में ठेकेदार द्वारा किए जा रहे पुल निर्माण के काम के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एक गार्डर गिर गया। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार आज पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुए इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य मजदूर घायल हो गए हैं।

Advertisement

रेल मंत्रालय ने बताया कि प्रत्येक मृत व्यक्ति के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति के लिए 2 लाख रुपये और साधारण रूप से चोटिल हुए व्यक्ति के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि का ऐलान किया गया है। मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी का भी गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *