मुंबई से अपहृत नाबालिग लड़की अपहर्ता के साथ प. बंगाल से गिरफ्तार

मुंबई : मुंबई से सटे बदलापुर शहर की 15 वर्षीया नाबालिग लड़की का फ्री फायर गेम की वजह से अपहरण किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपित को पश्चिम बंगाल में से गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस आरोपित एस.के. रोज को बदलापुर लाई है और गहन छानबीन कर रही है। पुलिस ने आरोपित के चंगुल से नाबालिग बच्ची को आजाद कर उसके पालकों को सौंप दिया है।

उल्हासनगर क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल मांगले के अनुसार बदलापुर में रहने वाली 15 वर्षीय यह नाबालिग लड़की फ्री फायर गेम खेलते हुए आरोपित के संपर्क में आ गई थी। इन दोनों के बीच पिछले दो वर्ष से मोबाइल पर ही बातचीत हो रही थी। 8 फरवरी को आरोपित ने लड़की को कल्याण स्टेशन पर बुलाया और वहां से लड़की का अपहरण कर कर्मभूमि एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल रवाना हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सारी जानकारी इकठ्ठा की तो पता चला कि आरोपित नाबालिग लड़की को लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा है और वह पश्चिम बंगाल के डानकुनी स्टेशन पर उतरने वाला है। इसलिए पुलिस ने डानकुनी स्टेशन पर तैनात आरपीएफ स्टाफ को आरोपित के बारे में सूचित किया।

उधर, आरोपित जैसे ही पश्चिम बंगाल के डानकुनी स्टेशन पर उतरा, आरपीएफ के जवानों ने आरोपित को नाबालिग लड़की के साथ पकड़ लिया। इसके बाद उल्हासनगर पुलिस डानकुनी स्टेशन से आरोपित व नाबालिग लड़की को वापस लायी। पुलिस ने लड़की को उसके पालकों को सौंप दिया और आरोपित से गहन पूछताछ कर रही है। अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपित केरल की एक सीमेंट कंपनी में काम करता था। इस घटना के बाद पुलिस ने पालकों से अपने बच्चों के प्रति सावधानी रखने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *