बारुईपुर : दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाना क्षेत्र के इटखोला ग्राम पंचायत के बकराबनी इलाके में एक स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता पर अपराधियों ने फायरिंग की। हमले में घायल तृणमूल कार्यकर्ता का नाम जसीमुद्दीन मोल्ला है। घटना के बाद कैनिंग थाने के आईसी सौगत घोष के नेतृत्व में इलाके में भारी पुलिस बल ने छापेमारी की। रात भर की तलाशी में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभियुक्तों के नाम अमीरुल मोल्ला उर्फ कंकटा हासा, सैफुल घरामी, अली हुसैन मोल्ला और समसूर शेख हैं। गिरफ्तार सभी लोग कैनिंग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
बताया गया है कि शनिवार की रात जसीमुद्दीन स्थानीय पेंतुआ बाजार से बाइक से घर लौट रहा था। तभी बदमाशों के एक समूह ने उसकी बाइक को घेर लिया। अचानक सैदुल घरामी नामक बदमाश ने जसीमुद्दीन पर फायरिंग कर दी। उसके सीने के बायीं ओर गोली लगी थी। तृणमूल कार्यकर्ता लहूलुहान अवस्था में जमीन पर गिर पड़ा। घटना के बाद अपराधी वहां से फ़रार हो गए। स्थानीय लोग घायल जसीमुद्दीन को कैनिंग महकमा अस्पताल ले गए। जसीमुद्दीन की हालात बिगड़ने पर उसे रात में कैनिंग सब डिविजनल अस्पताल से कोलकाता के चित्तरंजन अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। फिलहाल वहां उसका इलाज चल रहा है। कैनिंग थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।