लापता हुई कुवैती महिला को कोलकाता पुलिस ने बांग्लादेश में ढूंढा, दूतावास ने की सराहना

कोलकाता : कोलकाता से लापता हुई 31 साल की एक कुवैती महिला को कोलकाता पुलिस की टीम ने बांग्लादेश में सफलतापूर्वक ढूंढ लिया है। पुलिस की तत्परता को लेकर कुवैती दूतावास ने सराहना भरा पत्र भेजा है। गुरुवार को कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गत 27 जनवरी को अलीपुर चिड़ियाघर घूमने के लिए पहुंची एक कुवैती महिला लापता हो गई थी। अलीपुर थाने में मिसिंग डायरी दी गई थी। उसके भाई ने बताया था कि 21 जनवरी को दोनों चिकित्सकीय इलाज के लिए कोलकाता आए थे। शिकायत मिलने के तुरंत बाद कोलकाता पुलिस गुंडा दमन शाखा (एआरएस) और अलीपुर थाने की पुलिस ने मिलकर जांच शुरू की और छह फरवरी को बांग्लादेश में महिला को ढूंढ निकाला। पुलिस की तत्परता को लेकर कुवैती दूतावास की ओर से कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को एक पत्र भेजा गया है जिसमें कोलकाता पुलिस की सराहना की गई है।

उक्त अधिकारी ने बताया कि कुवैती दूतावास ने बांग्लादेश पुलिस की मदद मांगी और महिला सोमवार को वापस लौट आई है। वहां की पुलिस ने उसे कुवैती अधिकारियों को सौंप दिया है।

महिला 21 जनवरी को अपने छोटे भाई के साथ कोलकाता आई थी और पूर्वी कोलकाता के एक पांच सितारा होटल में रुकी थी। वह एक निजी अस्पताल में त्वचा संबंधी कुछ समस्याओं का इलाज करा रही थी। अधिकारी ने कहा कि कोलकाता के अन्य पर्यटन केंद्रों का भ्रमण करने के बाद, वह अपने छोटे भाई के साथ 27 जनवरी को अलीपुर चिड़ियाघर गई थी, जहां से वह लापता हो गई थी। उसका भाई अलीपुर पुलिस स्टेशन गया और अधिकारी को “टूटी-फूटी अंग्रेजी में” बताया कि क्या हुआ था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुवैती सिम वाले उसके मोबाइल फोन को ट्रैक नहीं किया जा सका, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वह सूट, टोपी और मास्क पहने एक व्यक्ति के साथ पीले रंग की टैक्सी में बैठी थी। ऐसे में उसे पहचानना मुश्किल हो गया था। हमने टैक्सी ड्राइवर को देखा और पता चला कि वे मार्क्विस स्ट्रीट (मध्य कोलकाता में) के पास उतरे थे।

वहां से उन्होंने दूसरी टैक्सी ली और पड़ोसी उत्तर 24 परगना जिले में बनगांव के पास बांग्लादेश की सीमा पर पहुंचे। इसके बाद उक्त महिला को भारतीय सीमा में कहीं नहीं देखा गया। विवरण के आधार पर और सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद, हमें उस व्यक्ति की तस्वीर मिली, जो संभवत: बांग्लादेशी नागरिक है।

युवक के खिलाफ रेड अलर्ट जारी किया गया था। अलीपुर पुलिस स्टेशन और कोलकाता पुलिस के एंटी-राउडी सेक्शन के अधिकारियों ने अपने सूत्रों से बात की और यह स्पष्ट होने के बाद कि वे अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर चुके हैं, उन्होंने नई दिल्ली में कुवैती दूतावास को सूचित किया।

अधिकारी ने कहा कि दूतावास ने कोलकाता पुलिस को एक प्रशंसा पत्र भेजा है जिसमें महिला को बचाने में उसके अधिकारियों की भूमिका की सराहना की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *