जातीय जनगणना से बच रही है मोदी सरकार : कांग्रेस

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार जातीय जनगणना से बच रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी बिहार में हुई जातीय जनगणना का समर्थन करती है और वर्ष 2024 में अगर केन्द्र में कांग्रेस सत्ता में आई तो देश में जातीय जनगणना कराएगी।

यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि वह ओबीसी समाज से हैं लेकिन वह ओबीसी समाज के हितों की रक्षा के लिए गंभीर नहीं हैं। यादव ने कहा कि बिहार सरकार ने जाति आधारित गणना के जो आंकड़े जारी किए हैं, उससे देश की राजनीतिक दिशा बदल गई है। इससे लोगों को मालूम होगा कि देश में ऐसी जनसंख्या है, जिसे राजनीतिक, आर्थिक या सामाजिक रूप से दरकिनार नहीं किया जा सकता। वर्ष 2011 में हुई जाति जनगणना की रिपोर्ट जारी करने को लेकर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने दबाव बनाया लेकिन मोदी सरकार इस मुद्दे पर कुछ सुनने को तैयार नहीं है।

Advertisement
Advertisement

यादव ने कहा कि कांग्रेस कभी भी ओबीसी समाज के हितों से समझौता नहीं करती है। सरकार बनने पर शासन-प्रशासन में भी ओबीसी समाज की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में किसी भी क्षेत्र में ओबीसी समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *