कोलकाता: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार की घटना पर बिशोकानंद भारती जी महाराज ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इन्दिरा गांधी जिस तरह से बांग्लादेश के खिलाफ़ कड़ा एक्शन लिया था, उसी तरह मौजूदा सरकार को भी कड़ा एक्शन लेने की जरूरत है। बिशोकानंद भारती महाराज राजस्थान के बीकानेर के निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर राजगुरु हैं।
दक्षिणेश्वर और डनलॉप मोड़ के बीच स्थित महामिलन मठ में शनिवार को ओंकारनाथ मिशन की ओर से आयोजित साधु सम्मेलन में उपस्थित हुए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले और कत्ल हो रहे हैं। हालांकि हिन्दु भी हमले के खिलाफ़ और बांग्लादेश सरकार के विरुद्ध सड़कों पर उतरे हैं। जब हिन्दुओं पर हमले होते हैं तभी हिंदू समाज जागृत होता है। महाराज ने चिंता जताते हुए आगे कहा कि बंगाल महापुरुषों की धरती रही है लेकिन क्रिशमश की आड़ में अर्ध्य नग्न होकर लड़कियों को डांस करते देखा गया जो कि बंगाल की संस्कृति के विरुद्ध है।
उन्होंने सनातन धर्म को आगे बढ़ाने और एकता वी अखंडता पर जोर दिया। साधु सम्मेलन में भारत के विभिन्न हिस्सों से साधु संतों के समागम रहा।