मोहाली : भारत ने श्रीलंका के खिलाफ यहां जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक 7 विकेट पर 468 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 102 और जयंत यादव 2 रन बनाकर नाबाद हैं।
दूसरे दिन पहले सत्र में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का दबदबा रहा। दोनों ने कल के स्कोर 6 विकेट पर 357 रन से आगे खेलना शुरू किया और धीरे धीरे स्कोर को आगे बढ़ाते रहे। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की। लंच से कुछ देर पहले 462 के कुल स्कोर पर अश्विन 61 रन बनाकर सुरंगा लकमल की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद जडेजा ने अपना शतक पूरा किया। जडेजा 166 गेंदों पर 10 चौकों की बदौलत 102 रन बनाकर नाबाद हैं।
इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत को रोहित और मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। 52 के कुल स्कोर पर भारतीय टीम को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। रोहित ने 29 रन की छोटी से पारी खेली। रोहित को लाहिरु कुमारा ने लकमल के हाथों आउट कराया।
80 के कुल स्कोर पर भारत ने अपना दूसरा विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में खो दिया। मयंक ने 33 रन बनाए और उन्हें लसिथ एम्बुलडेनिया ने आउट किया।
विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट मैच की पहली पारी में 45 रन बनाए और एम्बुलडेनिया की गेंद पर बोल्ड हो गए। हनुमा विहारी ने 58 रन की पारी खेली और वो विश्वा फर्नांडो की गेंद पर आउट हुए। भारत का 5वां विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा जो 27 रन बनाकर डी सिल्वा की गेंद पर आउट हुए। भारत को छठवाँ झटका रिषभ पंत के रूप में लगा। रिषभ पंत 96 के स्कोर पर लकमल का शिकार बने।
श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल और लसिथ एम्बुलडेनिया ने 2-2 और विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा व धनंजय डिसिल्वा ने 1-1 विकेट लिया।
भारत-श्रीलंका के खिलाड़ियों ने वार्न, मार्श को दी श्रद्धांजलि, बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे
भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन दोनों टीमों के खिलाड़ी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न और रॉडनी मार्श को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बांह में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। वार्न का शुक्रवार को 52 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
भारत और श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने वार्न और रॉड मार्श के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन भी रखा।
बीसीसीआई के एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “रॉड मार्श और शेन वार्न को श्रद्धांजलि देने के लिए पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा गया था, दोनों दिग्गजों का शुक्रवार को निधन हो गया था। भारतीय क्रिकेट टीम आज काली पट्टी बांधेगी।”
वार्न इतिहास के सबसे प्रभावशाली क्रिकेटरों में से एक थे। 1990 के दशक की शुरुआत में जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया, तब उन्होंने लगभग अकेले दम पर लेग-स्पिन की कला को फिर से खोजा, और 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने तक, वह 700 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले पहले गेंदबाज बन गए थे।
वार्न ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को 708 टेस्ट विकेट और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 293 के साथ समाप्त किया, जिससे वह श्रीलंका के प्रतिद्वंद्वी मुथैया मुरलीधरन (1,347) के बाद सर्वकालिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे। शेन ने 11 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी भी की, जिसमें 10 में जीत और सिर्फ एक बार हार का सामना करना पड़ा था।