अंकारा/दमिश्क : तुर्क़ी और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 41,000 से अधिक हो गई है। प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहे दोनों देशों में मानवीय संकट बढ़ गया है। अधिकारियों और चिकित्सकों ने कहा है कि 6 फरवरी को आए महाविनाशकारी भूकंप से तुर्क़ी में 38,044 लोग और सीरिया में 3,688 लोग मारे गए हैं। दोनों देशों में मृतकों की संख्या कुल मिलाकर 41,732 हो गई है। मलबे की तलाशी जारी है और यह संख्या बढ़ भी सकती है।
तुर्क़ी में राहत और बचाव कार्य जारी है। बचावकर्मियों ने इस दौरान 17 साल की एक लड़की और 20 साल की युवती को मलबे से बाहर निकाला है। वैश्विक मदद के बावजूद कि प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को गंभीर आपात स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। लोग भोजन, पानी और बाकी प्राथमिक सुविधाओं के बिना भारी ठंड के बीच खुले में जीवन गुजारने को मजबूर हैं।
भारत ने ऑपरेशन दोस्त के तहत तुर्क़ी और सीरिया को 841 कार्टन दवाएं, सुरक्षा उपकरण और डायग्नोस्टिक्स उपकरण भेजे हैं। इसके अलावा गाउन, दस्ताने, शू कवर और कैप जैसे सुरक्षा उपकरण भी भेजे गए हैं। भारत से भेजी गई आपदा प्रबंधन (एनडीआरएफ) की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।