पहले चरण की 89 में से दक्षिण गुजरात की 6 सीटों पर 70 फीसदी से अधिक मतदान

– निझर में सर्वाधिक 77.87 फीसदी वोट डाले गये

– कांटे की टक्कर वाली सीटों पर मतदाताओं में दिखी उदासीनता

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों में से 6 सीटों पर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। वहीं, गढडा और गांधीधाम के वोटरों में उत्साह की कमी दिखी। पहले चरण में दक्षिण गुजरात की छह विधानसभा सीटों में 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ जबकि सौराष्ट्र-कच्छ में सबसे कम वोट डाले गए।

गुरुवार को विधानसभा चुनाव में राज्य के 19 जिलों की 89 विधानसभा क्षेत्रों के 788 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। इन उम्मीदवारों में 718 पुरुष और 70 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। अब 8 दिसंबर को मतगणना के दिन इनकी जीत-हार का फैसला होगा। प्रशासन ने मतदान के लिए पहले चरण में 25,430 मतदान केन्द्र बनाए थे। इनमें शहरी क्षेत्र के 9,014 और ग्रामीण क्षेत्रों में 16,416 शामिल थे। पहले चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 2,39,76,670 है। इनमें पुरुष मतदाता 1,24,33,362 और महिला मतदाता 1,15,42,811 थे।

राज्य में सौराष्ट्र-कच्छ समेत दक्षिण गुजरात के 19 जिलों में औसत 57.75 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *