नयी दिल्ली : देश में कोरोना के नए मामलों का नौ हजार के पार दर्ज होना जारी है। पिछले 24 घंटों में भी देशभर में कुल 09 हजार, 216 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 391 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 08 हजार, 612 दर्ज की गई।
पूरे देश में केरल में अब भी सबसे अधिक मरीज सामने आ रहे हैं। शुक्रवार सुबह तक केरल में पिछले 24 घंटों में चार हजार, 700 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान इस राज्य में कोरोना से कुल 320 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इनमें पिछले 24 घंटों में 66 मौतें हुई हैं। कुल 320 की संख्या में पिछले कुछ महीनों में कोरोना से हुई 254 मौत की गुरुवार को हुई पुष्टि भी शामिल है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण दर 0.80 प्रतिशत रही। पिछले 60 दिनों से संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे बना हुआ है। इस समय देश में 99 हजार, 976 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से अब तक तीन करोड़, 40 लाख, 45 हजार, 666 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.35 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों में 10.98 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अब तक कुल 64 करोड़, 46 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 125 करोड़, 75 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।