– फॉरेंसिक जांच शुरू
सिउड़ी : बागुईआटी में दो छात्रों की हत्या की तरह ही बीरभूम जिले के इलामबाजार में फिरौती नहीं मिलने पर एक इंजीनियरिंग छात्र की हत्या हुई है। हत्याकांड के आरोप में पुलिस ने उसके दोस्त शेख सलमान को गिरफ्तार किया है। हालांकि जांच पता चला है कि सलमान ने अकेले हत्या नहीं की बल्कि इसमें और लोग भी शामिल थे। इसलिए सोमवार से फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है।
दरअसल सैयद सलाउद्दीन (19) शनिवार को पिकनिक मनाने गया था लेकिन दोपहर बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। सैयद के परिजनों के अनुसार शनिवार की रात अपहरणकर्ताओं ने उसके घर पर फोन कर उसके परिवार वालों से 30 लाख की फिरौती मांगी। पुलिस को कुछ भी बताने पर छात्र के कभी घर वापस नहीं लौटने की धमकी भी दी गई। परिवारवालों ने मामले की जानकारी मल्लारपुर थाने को दी। पुलिस ने जांच शुरू की और टावर लोकेशन का पता लगाया। इसके बाद सैयद के दोस्त शेख सलमान को इलामबाजार से गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ के बाद रात करीब साढ़े तीन बजे छात्र का शव बीरभूम के इलामबाजार के चौपहाड़ी जंगल से बरामद किया गया।
रविवार को इस गिरफ्तारी के बाद रात भर हुई पूछताछ में सलमान ने स्वीकार किया है कि उसने खुद ही सलाउद्दीन को मौत के घाट उतारा है। हालांकि घटनास्थल से पुलिस ने चार ग्लास, चिप्स के पैकेट और खाने-पीने के अन्य सामानों के पैकेट बरामद किए हैं। इससे स्पष्ट है कि वहां करीब चार लोग थे। दावा है कि सभी ने मिलकर सलाउद्दीन हत्या की है इसलिए सलमान से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
सोमवार को फॉरेंसिक टीम ने नमूने संग्रह करने का काम शुरू किया है। इसके अलावा पुलिस की टीम सलमान को लेकर घटनास्थल पर जा रहे हैं ताकि हत्याकांड की घटना का पुनर्निर्माण किया जा सके। सलमान ने दावा किया है कि उसने पैसे के लिए सलाउद्दीन को मौत के घाट उतारा है।