कोलकाता : गत विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भड़की राजनीतिक हिंसा में मारे गए कांकुरगाछी के भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की माँ माधवी मंगलवार को सियालदह कोर्ट में पेशी के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं। उनकी सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें एनआरएस अस्पताल ले गये। मंगलवार को कोर्ट में उनका बयान रिकॉर्ड किया जाना था। सूत्रों ने बताया है कि सेहत बिगड़ने की वजह से फिलहाल बयान रिकॉर्ड करने की प्रक्रिया रोक दी गई है। उनके साथ बड़े बेटे विश्वजीत सरकार भी उपस्थित थे। हाई कोर्ट के आदेश पर नारकेलडांगा थाने की ओर से माधवी सरकार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
उल्लेखनीय है कि वर्ण 2021 के विधानसभा चुनाव का परिणाम दो मई को आया था। उसी दिन रात के समय कांकुरगाछी के शीतलातला लेन में रहने वाले अभिजीत सरकार को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया था। खास बात यह है कि मौत से पहले उन्होंने एक फेसबुक लाइव किया था जिसमें इस बात की आशंका जाहिर की थी और बताया था कि उनके पालतू कुत्ते को बर्बर तरीके से तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा है और अब उनकी बारी है। इस वीडियो के चंद घंटों के अंदर उन्हें भी उसी तरह से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया था और पुलिस ने प्राथमिकी तक दर्ज करने से मना कर दिया था। हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई घटना की जांच कर रहा है। इस मामले में बेलियाघाटा से स्थानीय विधायक परेश पाल भी अभियुक्त हैं।