– बाबुल सुप्रियो ने भी केंद्रीय मंत्री पर लगाया कोयला माफिया से सांठगांठ का आरोप
कोलकाता : तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी पर कोयला माफिया से सांठगांठ का आरोप लगाया है। इसे लेकर उन्होंने एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर डाली है। अभिषेक ने लिखा है, “मुझे आश्चर्य है कि मंत्री प्रह्लाद जोशी कोयला माफिया जयदेब खाँ के साथ क्या कर रहे हैं! क्या वह बीजेपी की जेब भरने के तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं या उन्हें देश के संसाधनों को लूटने के लिए बधाई दे रहे हैं?”
I wonder what Minister @JoshiPralhad is doing with tainted coal mafia, Joydeb Khan!
Is he discussing ways of filling @BJP4India’s pockets or congratulating him on siphoning the Nation’s resources ?
The @dir_ed and the CBI have conveniently ignored this MAFIA-MINISTER NEXUS. pic.twitter.com/BhaqNH9IHy
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) November 25, 2022
उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी राज्य के दो दिनों के दौरे पर आए थे। आरोप है कि दुर्गापुर में जिस होटल में वे रुके थे उसके मालिक का नाम राजू झा है। दावा है कि राजू पूरे कोयलांचल क्षेत्र में कोयला तस्करी का सरगना हैं।
बाबुल सुप्रियो ने भी किया ट्वीट
ममता बनर्जी कैबिनेट के सदस्य बाबुल सुप्रियो ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कोयला तस्करी के बेताज बादशाह राजू के होटल में मंत्री प्रह्लाद जोशी ना सिर्फ ठहरे बल्कि ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) की महत्वपूर्ण बैठक उसी होटल में की।
Ironically, Mr.P, PA to Mr.KiloVolt told me in 2019 in a meeting in Asansol's Signature Hotel that I won't win in 2019 if I don't take the help of JM & then hearing NO, they signed RJ•I am not out to spell out dressing room secrets but such pics with the hypocrites infuriate me https://t.co/Qez5sEuK7n pic.twitter.com/ip9RgMVgMu
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) November 24, 2022
शुक्रवार को ट्विटर पर बाबुल सुप्रियो ने लिखा है कि सम्मानीय केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के पास जो व्यक्ति खड़ा है वह आसनसोल का एक कुख्यात कोयला माफिया है। उनके पास दुर्गापुर के भाजपा विधायक लक्ष्मण घोरुई भी हैं। इसके अलावा वहां सुब्रत मिश्र खड़े हैं जिन्होंने भाजपा के बड़े नेता को चुनाव में टिकट के लिए घूस दिया था।
इस ट्वीट पर लक्ष्मण ने सफाई देते हुए बाबुल सुप्रियो के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। हालांकि बाबुल सुप्रियो ने एक और ट्वीट किया जिसमें सुब्रत मिश्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब मैं भाजपा में था तो ये सारे लोग मेरे मित्र थे। कभी इनके यहां छापेमारी या तलाशी अभियान नहीं चलता। हमारे पास अभी भी कई सारी शिकायतें पड़ी हुई हैं जिसमें सुब्रत मिश्र पर ईसीएल अधिकारियों को ब्लैकमेल करने के साक्ष्य हैं।