बैरकपुर : तृणमूल के शिक्षक संगठन को मजबूत करने के लिए सांसद अर्जुन सिंह ने जोर दिया है। 21 जुलाई को तृणमूल की शहीद दिवस रैली को सफल बनाने के लिए बुधवार को उत्तर 24 परगना जिला तृणमूल प्राथमिक शिक्षक समिति की ओर से टीटागढ़ के टाटा गेट के पास आयोजित सभा में वक्तव्य रखते हुए अर्जुन सिंह ने कहा कि शिक्षकों की वजह से ही 34 सालों तक वाममोर्चा ने बंगाल में राज किया लेकिन तृणमूल के आने के बाद ही स्कूल व कॉलेजों में काफ़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति हुई है।
विरोधियों की साजिश नाकाम करने के लिए शिक्षकों को संगठन मजबूत करना होगा। अर्जुन सिंह का कहना है कि सरकारी स्कूल बचाने की जरूरत है, अन्यथा शिक्षकों को नौकरी कहां से मिलेगी। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष देवज्योति घोष व सचिव बिजेश प्रसाद, नैहाटी के विधायक पार्थ भौमिक, टीटागढ़ नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रशांत चौधरी, तृणमूल हिंदी सेल के जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता, तृणमूल नेता प्रियांगु पांडे समेत पार्टी के कई नेता उपस्थित थे।