हुगली : अपनी बयानबाजी को लेकर देश की राजनीति में अक्सर चर्चा में बने रहने वाले श्रीरामपुर के तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी को क्रिसमस के दिन एक अलग रूप में देखा गया। क्रिसमस की सुबह तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी श्रीरामपुर चर्च गये और उन्होंने चर्च के फादर से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने चर्च के सामने इलाके के छोटे बच्चों से भी मुलाकात की। क्रिसमस के मौके पर उन्होंने उन बच्चों में चॉकलेट और केक बांटे।
इसके अलावा क्रिसमस के दिन चर्च के पास एक संगीत के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। कलाकार राजकुमार रॉय ने संगीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर श्रीरामपुर शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, श्रीरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन गिरधारी साहा, सीआईसी तियाशा मुखर्जी, पार्षद जयनाथ झा सहित कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।
इस दिन कल्याण बनर्जी जिंगल बेल की धुन पर बच्चों के साथ डांस करते नजर आए। वहीं जब कलाकार मंच पर संगीत प्रस्तुति दे रहे थे तो श्रीरामपुर के सांसद ने माइक्रोफोन से ”बांग्लार माटी बांग्लार जल” या ”अमर भीतर बहिरे अंते अंतेरे” जैसे गाने गाए।
उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के बाद कल्याण बनर्जी देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। विरोधियों द्वारा की जा रही निंदा के बीच कल्याण बनर्जी भी पीछे हटने को तैयार नहीं है।