सांसद महुआ मोइत्रा ने सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ मानहानि याचिका दायर की, 20 अक्टूबर को सुनवाई

नयी दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि याचिका दायर की है। हाई कोर्ट इस याचिका पर 20 अक्टूबर को सुनवाई करेगा।

महुआ मोइत्रा ने निशिकांत दुबे के अलावा वकील जय अनंत देहादराय और कुछ मीडिया संगठनों को भी प्रतिवादी बनाया है। याचिका में कहा गया है कि निशिकांत दुबे और देहादराय ने उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे।

निशिकांत दुबे ने 15 अक्टूबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे व उपहार लेकर संसद में सवाल पूछे। इनमें से कुछ सवाल अडानी समूह से जुड़े हुए थे, जो हीरानंदानी का बाजार में प्रतिस्पर्धी है। दुबे को वकील देहादराय ने पत्र लिख कर बताया कि उन्होंने सीबीआई से इस बात की शिकायत की है कि महुआ मोइत्रा ने हीरानंदानी से पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे। देहादराय ने अपनी शिकायत के समर्थन में सीबीआई को साक्ष्य भी पेश किया था।

देहादराय ने दावा किया है कि महुआ मोइत्रा ने हीरानंदानी को लोकसभा के आनलाइन अकाउंट का एक्सेस दिया था जिसका हीरानंदानी ने अपना मनपसंद सवाल पूछने के लिए दुरुपयोग किया। महुआ मोइत्रा ने इस आधार पर 50 से 61 सवाल पूछे थे।

Advertisement
Advertisement

महुआ मोइत्रा ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर करने से पहले निशिकांत दुबे, देहादराय और मीडिया संगठनों को लीगल नोटिस भेजा था। महुआ मोइत्रा ने याचिका में कहा है कि निशिकांत दुबे और देहादराय ने उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *