कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के साथ ही राज्य की नगर पालिकाओं में हुई अवैध नियुक्ति की जांच कर रहे केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर नगर पालिका को भी नोटिस भेजा है।
आरोप है कि इस नगर पालिका में भी कई लोगों की अवैध तरीके से नियुक्ति हुई है जिसे लेकर पूछताछ होनी है। नगर पालिका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ ही अध्यक्ष और वाइस चेयरमैन को भी पत्र लिखकर नियुक्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी देने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले राज्य की कई नगर पालिकाओं में ईडी ने कई नगरपालिकाओं में छापेमारी की थी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए थे। दरअसल शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए गए अयन शील के घर छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए थे जिसमें नगर पालिकाओं की नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज भी शामिल थे। इस सिलसिले में हाई कोर्ट ने ईडी को इस मामले में जांच की छूट दी है।