कोलकाता : राज्य में नगरपालिकाओं के उपचुनाव राज्य पुलिस की निगरानी में होंगे। अभी तक केंद्रीय बलों को लाने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। राज्य चुनाव आयोग ने 26 जून को राज्य में उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की है। गुरुवार को आयोग ने आधिकारिक तौर पर सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चुनाव और राज्य में कई नगर पालिकाओं के लिए उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की।
मिली जानकारी के अनुसार आगामी 26 जून को जीटीए एवम् सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अलावा झालदा के वार्ड नंबर दो, पानीहाटी के वार्ड नंबर आठ, चंदननगर के वार्ड नंबर 17, भाटपाड़ा के वार्ड नंबर तीन और दक्षिण दमदम के वार्ड नंबर चार में भी चुनाव होंगे। दो जून नामांकन जमा करने का अंतिम दिन है। आठ जून तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। गुरुवार से आदर्श आचार संहिता शुरू हो रही है। हालांकि, यह आचार संहिता केवल चुनावी क्षेत्रों में लागू होगी।
राज्य चुनाव आयोग शुक्रवार को सुबह 10 बजे इस उपचुनावों की विज्ञप्ति जारी करेगा। प्रेस कांफ्रेंस में आगे बताया गया कि रात नौ बजे से सुबह नौ बजे तक किसी भी उम्मीदवार को प्रचार करने की अनुमति नहीं होगी। झालदा नगर पालिका कांग्रेस पार्षद तपन काँदु और पानीहाटी तृणमूल पार्षद अनुपम दत्त की हत्या के कारण इन दोनों वार्डों में चुनाव की घोषणा की गई है। चंदननगर के वार्ड नंबर 16 के भाजपा पार्षद का मतदान से पहले बीमारी के कारण निधन हो गया था। इसके चलते इस वार्ड में चुनाव की घोषणा की गई है। चुनाव के परिणाम 29 जून को आएंगे।