Kolkata : नगर निगम ने घटाया छठ पूजा पर होने वाली लाइटिंग का बजट

कोलकाता : छठ पूजा पर कोलकाता के घाटों पर होने वाली लाइटिंग के व्यय में कोलकाता नगर निगम कटौती करने जा रहा है।

नगर निगम सूत्रों के मुताबिक पिछले साल कोलकाता नगर निगम ने लाइटिंग पर करीब 50 लाख रुपये खर्च किये थे। इस बार लाइटिंग की लागत को 35 लाख तक सीमित करना चाहते हैं।

Advertisement
Advertisement

लागत बचाने के लिए नगर निगम फिलहाल दो पहलुओं पर विशेष ध्यान दे रही है। 2022 में हरेक बड़े घाट की लाइटिंग पर 50-50 हजार रुपये खर्च किए गये थे जिसे इस बार घटकर 35 से 40 हजार तक किया गया है। दूसरा, विभाग ने छठ पूजा की लाइटिंग चार दिनों से अधिक नहीं रखने का निर्णय लिया है, यानी 17 नवंबर से 20 नवंबर तक छठ पूजा के दिनों में घाट को चमकाया जायेगा। पूजा के बाद नगर निगम अतिरिक्त लाइटें लगवाकर फिजूलखर्ची नहीं करेगी।

20 नवंबर को छठ पूजा समाप्त होने पर अतिरिक्त लाइटें हटा ली जाएंग। सूत्रों के अनुसार, पिछले साल घाट पर लगातार 10 दिनों तक छठ पूजा की रोशनी जलाई गई थी जिससे नगर निगम को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ा।

कोलकाता पुलिस की ओर से नगर निगम को 18 जगहों की सूची सौंपी गयी है। इनमें प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। इनमें नॉर्थ डिविजन डीसी ऑफिस के अलावा कदमतला घाट, ग्वालियर घाट, दईघाट, नीमतला घाट, बिचाली घाट, बीएनआर घाट, सूरीनाम घाट, हुगली जूटमिल घाट, खिदिरपुर के सामने आदि गंगा घाट, तक्ता घाट, बागबाजार घाट, बाबू घाट, कुमारटुली घाट, मायेर घाट शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *