नगरपालिका चुनाव : भाजपा को बड़ा झटका, अधिकारी परिवार के कब्जे से तृणमूल ने छीनी कांथी नगरपालिका

Suvendu Adhikari File Pic

कोलकाता : विधानसभा चुनाव के बाद अब नगरपालिका चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है। सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व मेदिनीपुर की कांथी नगरपालिका को शुभेंदु अधिकारी परिवार से छीन लिया है। इस नगरपालिका पर विगत कई दशकों से अधिकारी परिवार का कब्जा था।

बुधवार को मतगणना के शुरुआती घंटों में ही कांथी नगरपालिका में अधिकारी परिवार का वर्चस्व खत्म होता नजर आने लगा। लंबे समय से इस नगरपालिका में शुभेंदु अधिकारी, उनके भाई सोमेंदु अधिकारी और अधिकारी परिवार के अन्य सदस्य ही चेयरमैन रहे हैं। इस बार यहां के 21 वार्डों में से 18 में तृणमूल जीती है जबकि एक पर निर्दलीय और केवल दो वार्डों में ही भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीत सके हैं। इससे स्पष्ट हो गया है कि अब यह नगरपालिका अधिकारी परिवार के हाथ से फिसल कर यहां के स्थानीय तृणमूल नेता अखिल गिरी के हाथ आ गयी है।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव से पहले शुभेंदु अधिकारी तृणमूल छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। इसके बाद से उनके परिवार के सारे सदस्य भाजपा से जुड़ गए। भले ही शुभेंदु ने नंदीग्राम में ममता बनर्जी को चुनाव में हरा दिया लेकिन एक-एक कर भारतीय जनता पार्टी को यहां लगातार झटके लगते रहे हैं। रविवार को संपन्न हुए नगरपालिका चुनाव को लेकर शुभेंदु ने दावा किया था कि तृणमूल ने बूथ कैप्चरिंग कर फर्जी वोटिंग की थी। यहां 20 हजार से अधिक लोग मतदान नहीं कर सके थे क्योंकि पुलिस और तृणमूल के लोगों ने उन्हें डराया धमकाया। अब परिणाम में यहां से पार्टी की हार के बाद एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *