नगरपालिका चुनाव : प्रदेश में कई स्थानों पर धांधली, मर्जी मतदान की शिकायतें, पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप

कोलकाता : उत्तर बंगाल से लेकर दक्षिण बंगाल तक राज्य की 108 नगरपालिकाओं में चुनाव के दौरान कई स्थानों पर छुटपुट घटनाओं की खबर है। चुनाव में मनमानी, धांधली, पुलिस के संरक्षण और फर्जी वोटिंग को लेकर विपक्षी नेता तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगा रहे है।

टीटागढ़ के वार्ड नंबर 1 में बूथ पर मतदान करने में बाधा डालने के आरोप को लेकर सीपीएम उम्मीदवार अरुण सिंह की पिटाई का आरोप तृणमूल पर लगा है। हालांकि तृणमूल ने इन आरोपों से खारिज कर दिया है। चकदह नगरपालिका के अधिकांश वार्डों में विपक्षी एजेंटों को बैठने नहीं देने का आरोप तृणमूल पर लगा है। यहां बूथ कैप्चरिंग के भी आरोप लगे है। इसी तरह कालना नगरपालिका के वार्ड नंबर 18 स्थित कालना अंबिका प्राथमिक विद्यालय के केन्द्र पर भी मतदान में बाधा, महिलाओं की पिटाई का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगा है।

कालना के वार्ड नंबर 18 में कतार में खड़े फर्जी मतदाता भी पकड़े गए हैं। आरोप है कि सोमनाथ का वोटर कार्ड लेकर परिमल मंडल नाम का व्यक्ति मतदान करने पहुंचा था। आरोप है कि पकड़े जाने पर कैमरा देखकर तृणमूल एजेंट वोटर कार्ड छीनकर बूथ में घुस गया। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही है। कालना के वार्ड नंबर एक में भाजपा प्रत्याशी शुभदीप हाजरा के मतदान में बाधा डालने का प्रयास किया गया। कालना नगरपालिका के वार्ड नंबर 11 में अंबिका महिष्मर्दिनी प्राथमिक विद्यालय के बूथ में फर्जी वोटर मिले हैं। तृणमूल पर भाजपा और सीपीएम के मतदाताओं को पहचानने के लिए बूथ के अंदर रखने का आरोप लगाया गया है। बहरामपुर नगर पालिका के वार्ड सात में एक कांग्रेस एजेंट की पिटाई का आरोप लगा है।

उत्तर दमदम नगरपालिका के वार्ड 17 के कबीर आटी इलाके में निर्दलीय उम्मीदवार प्रणब रॉय को प्रताड़ित करने का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगा है। आरोप है कि पुलिस ने निर्दलीय उम्मीदवार को बूथ से खदेड़ दिया। निर्दलीय उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि तृणमूल के कार्यकर्ता बूथ पर कब्जा करने में लगे है।

तृणमूल पर मैनागुड़ी नगरपालिका के वार्ड नंबर एक के पेटकठी प्राथमिक विद्यालय के बूथ को जाम करने का आरोप लगा है। पुलिस क्षेत्र में नजर नहीं आई। तृणमूल पर इंग्लिशबाजार नगरपालिका के वार्ड सात में विवेकानंद विद्यामंदिर बूथ में धांधली करने का आरोप लगा है।

बंगाल नगरपालिका चुनाव : एक बजे तक 49 फ़ीसदी मतदान

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की 108 नगरपालिकाओं के लिए चुनाव रविवार सुबह से जारी है। इस बीच मतदाता भी उत्साह के साथ वोटिंग कर रहे हैं। राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि दोपहर एक बजे तक 49 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है। चुनाव आयोग ने पूरी मतदान प्रक्रिया की निगरानी रखी है और मतदान केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी भी हो रही है। कई स्थानों पर पुलिस पर तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मतदान में धांधली करने के आरोप लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *