हावड़ा : हावड़ा जिले के बांकड़ा इलाके में हत्या के एक अभियुक्त को आग्नेयास्त्र के साथ पुलिस की टीम ने धर दबोचा है। कोलकाता पुलिस की गुंडा दमन शाखा, कोलकाता के वाटगंज और हावड़ा के मुंशीगंज थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर उसे सोमवार देर रात गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान प्रभात दास उर्फ आलू के तौर पर हुई है। उसके पास से एक देशी आग्नेयास्त्र और गोलियां बरामद हुई हैं।
पता चला है कि वह आग्नेयास्त्र बेचने के लिए मुंशीगंज थाना क्षेत्र में आया था। मंगलवार को उसकी गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि प्रभात का कारोबारी पार्टनर तापस दोलुई है जिसने गत 14 तारीख को डोमजूर इलाके में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से तापस और प्रभात दोनों फरार थे।
वारदात के बाद अब प्रभात पुलिस की गिरफ्त में आया है। उससे पूछताछ कर तापस के बारे में भी जानकारी हासिल की जा सकेगी। उसने पुलिस को यह भी बताया है कि कोलकाता के वाटगंज थाना अंतर्गत खिदिरपुर इलाके में उसने एक किराए का मकान भी लिया है जहां रहकर कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में वे गैरकानूनी तरीके से हथियारों का सौदा करते हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।