कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस के जिला सह-सभापति और इंग्लिश बाजार नगर निगम के पार्षद दुलालचंद्र सरकार उर्फ बाबला की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरी शोक व्यक्त करते हुए पुलिस की लापरवाही को हत्या का मुख्य कारण बताया है।
घटना गुरुवार सुबह इंग्लिश बाजार शहर के झलझलिया इलाके में हुई। दुलालचंद्र सरकार अपनी प्लाईवुड फैक्ट्री के बाहर खड़े थे, तभी बाइक पर सवार तीन हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। एक गोली उनके सिर के पास लगी। गंभीर हालत में उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
मुख्यमंत्री का बयान
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए लिखा, “मेरे करीबी सहयोगी और लोकप्रिय नेता बाबला सरकार की हत्या से मैं बेहद दुखी और स्तब्ध हूं। वे तृणमूल के शुरुआती दिनों से पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।”
इसके बाद मुख्यमंत्री ने नवान्न में प्रशासनिक बैठक की शुरुआत दुलाल की हत्या के जिक्र से की। उन्होंने कहा कि बाबला सरकार मेरे पुराने सहयोगी थे और लंबे समय से मेरे साथ काम कर रहे थे। उनकी हत्या पुलिस की लापरवाही के कारण हुई है। पहले भी उन पर हमला हुआ था, और उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई थी, लेकिन बाद में वह सुरक्षा हटा दी गई।
मंत्री और जांच टीम को भेजा मालदा
मुख्यमंत्री ने घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य के दो मंत्रियों, फिरहाद हकीम और सबीना यासमीन, को तुरंत मालदा जाने का निर्देश दिया है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे हमलावर
इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दुलाल को हमलावरों से बचते हुए अपनी फैक्ट्री में भागते देखा गया। फुटेज में हमलावरों को फैक्ट्री के भीतर घुसकर उन पर गोली चलाते हुए दिखाया गया है। इसके बाद वे फरार हो गए। हालांकि, इस फुटेज की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है।
इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि सुरक्षा हटाने का निर्णय क्यों लिया गया, इसकी जांच होनी चाहिए।
दुलालचंद्र सरकार की हत्या ने पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।