मुर्शिदाबाद : हथियार तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम

मुर्शिदाबाद : पुलिस ने हथियार तस्करी की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं। कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन हथियारों की बरामदगी से डोमकल और बरहमपुर में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात मुर्शिदाबाद पुलिस के विशेष दस्ते और सागरपाड़ा पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। चारा बटतला इलाके में अभियान चलाकर चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। डोमकल एसडीपीओ शुभम बजाज ने रविवार को सागरपाड़ा थाने में एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम खैरताला निवासी गियासुद्दीन शेख, चरकमारी निवासी मिनारुल शेख, घोषपाड़ा निवासी मुकलेसुर मंडल तथा रानीनगर थाना अंतर्गत कटलामारी डिहिरमठ निवासी मारुफ शेख हैं। गिरफ्तार लोगों के पास से तीन अत्याधुनिक 7.62 एमएम पिस्तौल, एक पाइप गन, छः मैगजीन, 15 ताजा 7.62 एमएम कारतूस तथा पांच ताजा थ्रीनॉटथ्री कारतूस बरामद किए गए है। दो बाइक भी जब्त की गईं है। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हथियार कहां से लाए जा रहे थे। गिरफ्तार लोगों को रविवार को बहरमपुर सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस की ओर से 10 दिनों की पुलिस हिरासत के लिए आवेदन दिया गया है।

दूसरी ओर, बीती रात बहरमपुर थाने की पुलिस ने पांच 7-एमएम पिस्तौल, 10 मैगजीन और 25 राउंड कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनके नाम अबू हेना और शेख शरीफुल है।

अबू हेना मालदह जिले के वैष्णवनगर का निवासी है। जबकि शेख शरीफुल मुर्शिदाबाद के रानीनगर का रहने वाला है। दोनों युवक हथियार और कारतूस लेकर बहरमपुर के फरसडांगा इलाके से होते हुए रानीनगर जा रहे थे। उस समय पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और उनकी तलाशी ली। हथियार तुरंत बरामद कर लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *