मुर्शिदाबाद में पिता-पुत्र की हत्या मामला : एक और आरोपित गिरफ्तार

कोलकाता : मुर्शिदाबाद के जाफराबाद में कट्टरपंथी मुस्लिम भीड़ द्वारा पिता-पुत्र की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। शनिवार देर रात को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मुख्य साजिशकर्ता जियाउल शेख को उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा इलाके से गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी के साथ ही मामले में अब तक कुल चार लोगों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जियाउल शेख शमशेरगंज थाना क्षेत्र के सुलितला इलाके का निवासी है। हत्या की वारदात के बाद वह फरार हो गया था और लगातार अपनी पहचान छुपा कर अलग-अलग स्थानों पर रह रहा था। पहले से गिरफ्तार तीन आरोपितों से पूछताछ के दौरान जियाउल का नाम सामने आया। गुप्त सूचना के आधार पर एसआईटी की टीम ने चोपड़ा में छापेमारी कर उसे हिरासत में लिया। रविवार को उसे जंगीपुर लाया गया, जहां अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत की मांग की गई है।

यह मामला मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून के विरोध के दौरान उपजे तनाव के बीच सामने आया था। आरोप है कि हिंसा के माहौल में कट्टरपंथियों ने जाफराबाद में एक घर से हरगोविंद दास और उनके बेटे चंदन दास को जबरन बाहर निकालकर उनकी हत्या कर दी थी। इस जघन्य घटना के बाद राज्य सरकार ने विशेष जांच दल का गठन किया।

मामले में पहले कालू नादाब और दिलदार नादाब को क्रमशः सुती और बीरभूम के मुरारई से गिरफ्तार किया गया था। बाद में सुती से ही एक और अभियुक्त इन्जामुल को गिरफ्तार किया गया। अदालत ने इन तीनों को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। अब जियाउल की गिरफ्तारी से मामले की जांच को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में और भी लोगों की संलिप्तता सामने आ सकती है। जियाउल से पूछताछ के बाद मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। स्थानीय लोगों में अब भी घटना को लेकर गहरा आक्रोश है और वे दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *