कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सी वी आनंद बोस मतदान से एक दिन पहले शुक्रवार को भी जिलों के दौरे पर हैं। वह मुर्शिदाबाद के नवग्राम पहुंचे जहां चुनावी हिंसा में मारे तृणमूल नेता के घरवालों से उन्होंने मुलाकात की। राज्यपाल ने घरवालों से काफी देर तक बातचीत की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। यहां से निकलकर वह खरग्राम पहुंचे जहां हिंसा में मारे गए कांग्रेस कार्यकर्ता के परिजनों से मुलाकात की। यहां गवर्नर को पास पाकर घरवालों ने पुलिस निष्क्रियता का जिक्र किया और मामले में मदद की गुहार लगाई। राज्यपाल ने उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस महानिदेशक से इस बारे में बात कर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
नवग्राम में चुनावी हिंसा के दौरान गत 15 जून को अंचल अध्यक्ष मुजम्मिल शेख की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसका आरोप कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगा था। मंडल परिवार के रमजान मंडल ने बताया कि मारे गए तृणमूल नेता की पत्नी के साथ राज्यपाल ने काफी देर तक बात की। उन्होंने पूरे घटना को समझा है और मदद का आश्वासन दिया है।
खरग्राम में कांग्रेस कार्यकर्ता फूलचंद शेख को भी मौत के घाट उतारने का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगा था। राज्यपाल ने उनके भी परिवार के सदस्यों से बात की। दोनों ही पार्टियों के मारे गए कार्यकर्ताओं के घरवालों ने पुलिस की कार्रवाई को लेकर असंतोष जाहिर किया है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल लगातार हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर मदद का आश्वासन दे रहे हैं।