बैरकपुर : उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह की रहने वाली एक नवविवाहिता की हिमाचल प्रदेश के मढ़चन्द्रिमा इलाके में रहस्यमय तरीक़े से मौत हो गई। मृतका की पहचान जयित दास के रूप में हुई है जो खड़दह थाना क्षेत्र के आगरपाड़ा नॉर्थ स्टेशन रोड के बाई लेन की रहने वाली थीं। मृतका के पति का दावा है कि उसकी पत्नी पहाड़ पर चढ़ कर सेल्फी ले रही थी तभी गिरने से उसकी मौत हो गईं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि 20 फरवरी को दमदम के पाइकपाड़ा निवासी राहुल पोद्दार के साथ जयिता की शादी हुई थी। हनीमून के लिए 4 मार्च को नवदम्पति हिमाचल प्रदेश गया। शुक्रवार की शाम जयिता की मौत की खबर आई। मृतका के पड़ोसी शुभाशीष राय व तापस राउत ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर जयिता ने अपनी माँ को वीडियो कॉल करके बातचीत की थी। कुछ ही देर के बाद दामाद ने फोन करके जयिता की मौत की खबर दी।
मृतका के पिता यादव चन्द्र दास का कहना है कि उनकी बेटी ने दोपहर वीडियो कॉल कर माँ, दीदी व छोटी बहन सरजयिता से बातचीत की थी। मृतका के परिवार वालों ने घटना की जाँच की मांग की है। हिमाचल प्रदेश की पुलिस राहुल से पूछताछ कर रही है।