कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विभिन्न मामलों की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों के दायित्व में बड़े पैमाने पर फेरबदल किये गये हैं। इसके तहत सीबीआई के कोलकाता क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक पंकज श्रीवास्तव को हटा कर उनकी जगह एन. वेणुगोपाल को लाया गया है। पंकज श्रीवास्तव को सारदा चिटफंड और नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले की जांच की जिम्मेवारी दी गई थी लेकिन आज तक इसमें ना तो कोई महत्वपूर्ण गिरफ्तारी हो पाई है और ना ही जांच पूरी हो सकी है।
कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार और सीबीआई के बीच चली लुकाछिपी के दौरान पंकज श्रीवास्तव ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर आए थे। इसके बाद से उनका प्रदर्शन बहुत संतोषजनक नहीं रहा था। यहां तक कि पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला और मवेशी तस्करी मामले की जांच भी पंकज की देखरेख में हो रही थी लेकिन बीएसएफ के अधिकारियों को छोड़कर सीबीआई आज तक किसी भी ऐसे बड़े चेहरे को गिरफ्तार नहीं कर पाया है जिसकी देखरेख में तस्करी होती रही है। अब उनकी जगह एन. वेणुगोपाल के आने से एक बार फिर जांच की गति तेज होने की उम्मीद है।